15 अगस्त को आजादी के जश्न में डूबा था देश तो इस बेजुबान को औरैया के चकबंदी कार्यालय में मिली कैद

कार्यालय के अंदर बंद कुत्ता काफी देर तक भौंकता रहा, जिसकी आवाज बाहर तक सुनाई देती रही। इसपर लोगों ने जब खिड़की से अंदर झांककर देखा तो कुत्ता बाहर निकलने के लिए खिड़की पर पैर मार रहा था।
जब कुत्ता बाहर नहीं निकल सका तो कार्यालय के अंदर रखी कई फाइलों को नुकसान पहुंचाया। 18 घंटे से अधिक समय से दफ्तर में कुत्ता बंद होने जाने की जानकारी चौकीदार ने जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चकबंदी अधिकारी को कार्यालय में कुत्ता बंद होने की जानकारी दी।