डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए रूस के उद्यमियों को न्यौता देंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : bharat rajneeti
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड में बनने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए रूस के निवेशकों को आमंत्रित किया है। इसके लिए अलग से एक प्रतिनिधिमंडल रूस भेजा जाएगा।
सीएम ने तीन दिन के रूस दौरे के बारे में बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों सरकारों व दोनों देशों के उद्यमियों के बीच 60 एमओयू हुए हैं। रूस और भारत मिलकर विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल कर सकते हैं। इसलिए हमने वहां के निवेशकों को डिफेंस कॉरिडोर में निवेश के लिए न्यौता दिया है।फ्रांस, जापान, कोरिया व जर्मनी के निवेशकों को भी आमंत्रित करेंसीएम ने देर शाम अपने आवास पर अफसरों के साथ बैठक के दौरान डिफेंस कॉरिडोर में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल रूस, फ्रांस, जापान, कोरिया और जर्मनी भेजने के निर्देश दिए।
हर दो माह में करें बैठक
उन्होंने कॉरिडोर के दायरे में आने वाले शहरों में हर दो महीने में बैठक करने और लैंड बैंक तैयार करने को कहा है। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि सितंबर तक 1000 हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसका आवंटन शुरू हो जाएगा ताकि निवेश आना शुरू हो। उन्होंने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए तमिलनाडु की तर्ज पर नीति में कुछ बदलाव भी करना होगा।
विश्वविद्यालयों में वित्त अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की मनमानी रोकने के लिए सभी विश्वविद्यालयों में वित्त अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड विकास बोर्ड में सलाहकार नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।