महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री पर रिश्तेदार ने साधा निशाना, कहा- 50 करोड़ खर्च कर मंत्री बने जयदत्त

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी विधायक दिलीप सोपाल ने पार्टी छोड़ने और शिवसेना में शामिल होने का एलान कर दिया। सोपाल इस समय सोलापुर जिले से बर्शी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह पिछले कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार में राज्य कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
सोमवार को सोलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सोपाल ने कहा, मैं जल्द शिवसेना में शामिल होऊंगा और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नजदीकी सलाहकार ने भी सोपाल के भगवा पार्टी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। पिछले महीने एनसीपी विधायक पानदुरंगा बारोरा ने शिव सेना का दामन थामा था। वह पालघर जिले के शाहपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। शिव सेना इस समय केंद्र और महाराष्ट्र दोनों में सत्तारूढ़ भाजपा की मजबूत सहयोगी है। वहीं, कोंकण क्षेत्र के कद्दावर नेता और एनसीपी के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव के भी शिव सेना में शामिल होने की चर्चा है।