आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स पूरे करने को एनबीसीसी को 7.16 करोड़ रुपये दिए जाएं : सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट रिसीवर की मदद के लिए अधिकारी की नियुक्ति को कहा
पीठ ने प्राधिकरणों को आम्रपाली मामले का कामकाज देख रहे कोर्ट रिसीवर आर वेंकटरमणी की मदद के लिए एक अधिकारी को नियुक्त करने का भी आदेश दिया है। यह अधिकारी डिप्टी मैनेजर रैंक के नीचे का नहीं होना चाहिए।
कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने का दिया था निर्देश
गत 13 अगस्त को कोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों को आम्रपाली के अलग-अलग प्रोजेक्ट में रह रहे सैकड़ों परेशान घर खरीदारों को कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया था। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि ऐसा करने में नाकाम रहने पर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
रेरा रजिस्ट्रेशन रद्द करने को कहा था
कोर्ट ने 23 जुलाई को आम्रपाली समूह का रेरा रजिस्ट्रेशन रद्द करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने एनबीसीसी को अधूरे प्रोजेक्ट पूरे कर खरीदारों को सौंपने की जिम्मेदारी दी थी।