डीयू के दिव्यांग छात्रों की बसों के लिए मनोज तिवारी ने करीब 20 लाख रुपये आवंटित किए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी - फोटो : bharat rajneeti
भाजपा नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे दिव्यांग छात्रों के लिए दो बसें खरीदने के लिए 19 लाख 90 हजार रुपये आवंटित किए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने 17 अगस्त को पत्र लिखकर तिवारी से दिव्यांग छात्रों के लिए दो बसों की मांग की थी।
जिसपर कार्रवाई करते हुए मनोज तिवारी ने 19 अगस्त को पत्र लिखकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिए कि बसों के लिए तकनीकी, वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी 75 दिनों के अंदर दी जाए। शक्ति सिंह ने कहा कि बसों से छात्रों की समस्याएं कम होंगी।
उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन के सामने दिव्यांग छात्रों को कई मुद्दे उठाएं है, पर प्रशासन हमेशा बजट कम होने की बात कहता रहा। अब बसों से दिव्यांग छात्रों को काफी मदद मिलेगी, यह बसे छात्रों को उनके हॉस्टलों से लेकर आएंगी।