पीएम मोदी के प्रधान सचिव का पद छोड़ने वाले नृपेंद्र बन सकते हैं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

खास बातें
यूपी के देवरिया जिले के कसिली गांव निवासी नृपेंद्र मिश्र प्रधानमंत्री मोदी के पिछले कार्यकाल से ही एनडीए सरकार के सबसे शक्तिशाली नौकरशाहों में शामिल रहे हैं। पीएम मोदी का 74 वर्षीय नृपेंद्र पर भरोसा इससे समझा जा सकता है कि उन्हें अपने प्रधान सचिव पद पर नियुक्त करने के लिए पीएम मोदी ने डीओपीटी नियमों में ही बदलाव कर दिया था। इस बार दोबारा सरकार गठित होने पर नृपेंद्र को फिर से प्रधान सचिव नियुक्त करने के साथ ही कैबिनेट सचिव का भी दर्जा दिया गया था।
नृपेंद्र की क्षमताओं पर मोदी के भरोसे को देखते हुए ही उन्हें जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनाए जाने की संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है, जहां सरकार का मकसद किसी भी तरह जनजीवन को सामान्य स्थिति में लाना है। दरअसल अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से ही राज्य प्रतिबंधों के साये में है। केंद्र सरकार का मकसद इस साल के अंत में वहां प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को किसी भी तरह शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने का है।
इससे अनुच्छेद-370 हटने से कश्मीर में अशांति होने का विश्व समुदाय के सामने पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा दावा गलत साबित किया जा सके। इसके लिए वहां की प्रशासनिक मशीनरी के पेंच कसे जाने की जरूरत है, जो नृपेंद्र मिश्रा अपने लंबे अनुभव की बदौलत बखूबी अंजाम दे सकते हैं।