दिल्ली: राशन माफिया की आप विधायक के साथ झड़प मामले ने पकड़ा तूल

पुष्कर ने कहा कि शर्मनाक दिन है। दिल्ली पुलिस की उपस्थिति में मंत्री और विधायक पर भ्रष्टाचारी ताकतों ने हमला किया। आम आदमी पार्टी संविधान के रास्ते पर चल रही है। राशन माफिया के दबाव में पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन करने के साथ ही इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र में भी उठाएगी। मामले को अदालत तक भी लेकर जाएंगे। विरोध मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उधर, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में असंज्ञीय (एनसीआर) धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
देश की सबसे बड़ी पर्यटन बैठक 23 सितंबर को
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 23 सितंबर को भारत की सबसे बड़ी पर्यटन बैठक होगी। इसमें सबसे ज्यादा खरीदार और विक्रेता शामिल होंगे। पर्यटन मंत्रालय और पर्यटन उद्योग की यह बैठक नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में 25 सिंतबर तक चलेगी। इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल करेंगे। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि रहेंगे।
आयोजक चेयरमैन नकुल आनंद ने बताया कि वर्ष 2020 तक भारत में सालाना दो करोड़ पर्यटकों की आवाजाही के लक्ष्य को लेकर यह बैठक होगी। इसमें विदेशी और देसी टूर ऑपरेटर्स के बीच संवाद स्थापित किया जाएगा। पिछले वर्ष इस बैठक में 62 देशों के 244 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इस वर्ष 70 देशों के 300 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।