अधीर रंजन चौधरी बोले: राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर भाजपा का अध्यक्ष बना देना चाहिए
अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान बिलकुल भाजपा नेताओं की तरह होते हैं और उन्हें जम्मू-कश्मीर में भाजपा का नेता बना देना चाहिए। चौधरी ने कहा, 'जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल को राज्य भाजपा इकाई का अध्यक्ष बना देना चाहिए। उनकी टिप्पणी और बयान बिलकुल भाजपा नेताओं की तरह होते हैं। जिस तरह से वह बात करते हैं वह राज्यपाल के संवैधानिक कार्यालय की सत्यनिष्ठा को बरकरार नहीं रखता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'जम्मू और कश्मीर के स्कूल और कॉलेज बंद हैं। लोगों को बोलने की अनुमति नहीं है। जो लोग जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं उन्हें इजाजत नहीं दी जा रही है।' उनका यह बयान ऐसे समय पर सामने आए हैं जब शनिवार को विपक्षी दल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर जाने के लिए पहुंचा था। हालांकि प्रशासन ने उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी और उन्हें दिल्ली वापस भेज दिया।
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के 20 दिनों में हिंसा के कारण कोई भी जान का नुकसान नहीं हुआ है। यदि संचार सुविधा ठप होने से लोगों की जान बचती है तो इसमें हर्ज क्या है। उन्होंने कहा कि इससे पहले अगर कश्मीर में कोई भी मुश्किल होती थी तो पहले हफ्ते के भीतर कम से कम 50 लोगों की मौत होती थी। हमारा दृष्टिकोण है कि मानव जीवन का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। 10 दिन टेलीफोन नहीं होंगे, नहीं होंगे, लेकिन हम बहुत जल्दी सब वापस कर देगें। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में दवाइयों और जरूरी सामान की कमी होने से इनकार किया है।
राज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कहीं भी किसी चीज की कमी नहीं है। न तो दवाओं की और न ही आवश्यक वस्तुओं की। वस्तुस्थिति यह है कि ईद के मौके पर सब्जियां और मीट लोगों के घर तक पहुंचाए गए हैं। पिछले 20 दिनों में 23.31 करोड़ रुपये की दवाइयां रिटेल दुकानों तक पहुंचाई गई हैं, जो आम दिनों के मुकाबले ज्यादा हैं।