स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगरा जेल से 21 कैदी रिहा, व्यापारी ने भरा जुर्माना
अब ये आजाद हैं... - फोटो : bharat rajneeti
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगरा कारागार से 21 कैदी रिहा कर दिये गए हैं। इन कैदियों की सजा खत्म हो गई गई थी लेकिन जुर्माना न भर पाने के कारण इनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी।
आजादी के उत्सव के दिन राजेश सगहल नाम के व्यापारी ने इनका एक लाख 73 हजार का जुर्माना भर दिया, जिसके बाद इन कैदियों को रिहाई मिल गई।
आगरा जिला कारागार के सुप्रिंटेंडेंट शशिकांत मिश्रा ने राजेश सहगल का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इनकी बदौलत अब ये कैदी अपने परिवार के साथ रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस मना सकेंगे।