अपने ही घर में घिरे इमरान, लग रहे हैं 'मोदी से तू डरता है, मरियम से तू लड़ता है' के नारे

मरियम नवाज की गिरफ्तारी के बाद वहां की जनता खान के खिलाफ सड़क पर उतर आई है। महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। पाकिस्तान की सड़कों पर 'मोदी से तू डरता है, मरियम से तू लड़ता है' के नारे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पड़ोसी देश की जनता 'नियाजी गो बैक, नियाजी गो बैक' के भी नारे लगा रही है।
मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर जवाब देते हुए खान ने कहा कि आखिर मैंने कौन सा कदम नहीं उठाया है। हमारा विदेश मंत्रालय सभी देशों के राजदूतों के साथ बैठक कर रहा है। मैं दूसरे देशों के संपर्क में हूं। अतंरराष्ट्रीय मंच से मदद मांगी जा रही है। पाकिस्तान में इसे बहुत बड़ी हार माना जा रहा है। वहां की मीडिया ने इसकी तुलना 1971 की हार से की है। पाकिस्तान में इसे बड़ी कूटनीतिक हार के तौर पर लिया जा रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया जो दो हफ्ते पहले तक इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात का महिमामंडन कर रहा था, इसे इमरान का मास्टर स्ट्रोक बता रहा था। वही अब इसे उनकी हार बता रहा है। देश में खान की फजीहत हो रही है। जो नेता अब तक उन्हें देश का मजबूत मेता मानते थे वह अब उन्हें कमजोर नेता मान रहे हैं। आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान सरकार ने बौखलाहट में भारत को कूटनीतिक संबंध तोड़ने और युद्ध की धमकी दी है।