आयुष के 12 गुमनाम नायकों पर विशेष डाक टिकट जारी करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय चिकित्सा प्रणालियों और योग के 12 आधुनिक विशेषज्ञों की याद में विशेष डाक टिकट जारी करेंगे। आयुष मंत्रालय ने इन विशेषज्ञों को रॉकस्टार ऑफ आयुष बताते हुये कहा कि ये लोग 1850 के बाद के हैं। इनमें महात्मा गांधी के निजी चिकित्सक रहे दिनशा मेहता, सन 1902 में लखनऊ में मेडिकल कॉलेज बनवाने वाले हकीम मोहम्मद अब्दुल अजीज लखनवी, आधुनिक विश्व से योग का परिचय कराने वाले स्वामी कुवलयानंद और बीसवीं सदी के यूनानी चिकित्सा प्रणाली के महान जानकार और लेखक हकीम मोहम्मद कमरुद्दीन के नाम शामिल हैं।
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के चयन में कुछ मापदंड तय किए गये और दो साल पहले इनके चयन का काम प्रारंभ हुआ। इसके बाद डाक विभाग से संपर्क किया गया और टिकट का प्रकाशन संभव हुआ। इनके अलावा सिद्ध चिकित्सा के लिए टीवी संबाशिवम पिल्लै, होम्पोपैथी चिकित्सक डॉ केजी सक्सेना, आयुर्वेद के वैद्य यादवजी त्रिकाजी आचार्य, आयुर्वेद के ही वैद्य शास्त्री शंकर भी शमिल हैं।