नीरव मोदी की कारों और पेंटिंग की बिक्री के लिए कोर्ट पहुंचा ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को विशेष अदालत के समक्ष आवेदन दायर कर करोड़ों के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी की पेंटिंग, कारों और अन्य बहुमूल्य चीजों की बिक्री की अनुमति मांगी है। इन बहुमूल्य वस्तुओं को छापेमारी के दौरान जब्त किया गया था। ईडी के आवेदन के अनुसार, जिन पेंटिंग को एजेंसी बेचना चाहती है, उनकी कीमत 57.72 करोड़ रुपये है। इनमें आयकर विभाग द्वारा और नीरव के आवास ‘समुद्र महल’ से वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा जब्त की गई पेंटिंग भी शामिल हैं।
पेंटिंग के अलावा महंगी घड़ियां, बैग और कारें शामिल हैं। एजेंसी ने अपने आवेदन में कहा कि उसने 25 फरवरी को इन सामान को अनंतिम तौर पर कुर्क कर लिया था और अब इनकी बिक्री करना चाहता है। आवेदन पर अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।