बालाकोट स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन ने पास किया टेस्ट, जल्द भरेंगे उड़ान

वायुसेना ने खैबर पख्तूख्वां के बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए मिराज 2000 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था। अगले दिन पाकिस्तान ने इस कार्रवाई का जवाब देने की कोशिश की और अपने लड़ाकू विमानों को नियंत्रण रेखा के पास मौजूद भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए भेजा। हालांकि वह अपने मंसूबों में असफल रहा और उसे भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया। एफ-16 का निर्माण अमेरिका ने किया है और यह मिग-21 के मुकाबले ज्यादा एडवांस है। एफ-16 को मार गिराने के बाद वर्तमान को अपने विमान से कूदना पड़ा और वह गलती से पाक अधिकृत कश्मीर में उतर गए। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया। अंतरराष्ट्रीय दबाव में पाकिस्तान को उन्हें रिहा करना पड़ा और करीब 60 घंटों के अंदर अभिनंदन वापस स्वदेश लौट आए थे।
वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कुछ कागजी कार्रवाई है जो विंग कमांडर अभिनंदन को उड़ान भरने से पहले पूरी करनी है और उन्हें एक शॉर्ट रिफ्रेशर कोर्स करना होगा क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से विमान नहीं उड़ा रहे थे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अगले पखवाड़े तक दोबारा उड़ान भरेंगे।' वहीं वायुसेना ने अभिनंदन के लिए वीर चक्र की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त को इसे लेकर घोषणा हो सकती है।