मुंबई: बीएमसी कर्मचारियों की छुट्टियां मंजूर न करने पर दो हजार अफसरों का वेतन कटा
अधिकारियों के अनुसार, जब से वेतन में कटौती जैसे कड़े फैसले लिए गए हैं तब से कर्मचारियों की छुट्टियां बड़ी संख्या में मंजूर किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी के आदेश पर की गई है।
बीएमसी में बायोमैट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू होने के बाद कर्मचारियों को छुट्टी के लिए सिस्टम में आवेदन करना होता है, जिसकी मंजूरी के आधार पर ही वेतन दिया जाता है। छुट्टी पर फैसला समय पर नहीं होने पर उतने दिनों की कटौती हो जाती है।
बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने बताया कि छुट्टियों पर फैसला लेने के बाद अगले माह के वेतन में उनकी रूकी हुई वापस दे दी जाएगी।