बंगाल में पेड़ से लटकता मिला भाजपा नेता के बेटे का शव, पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : bharat rajneeti
पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला इलाके में रविवार सुबह एक भाजपा नेता के बेटे का पेड़ से लटकता शव बरामद होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। भाजपा समर्थकों ने पिंटू मान्ना (19) नामक उक्त युवक की हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है।
पार्टी का आरोप है कि हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पिंटू का शव पेड़ पर लटका दिया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
भाजपा की घाटाल शाखा की अध्यक्ष अंतरा भट्टाचार्य ने कहा कि इस हत्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाथ होने का संदेह है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन करते हुए भाजपा पर इस घटना के राजनीतिकरण का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है और अब तक पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।