कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की मौत की अफवाह, तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा- पूरी तरह है स्वस्थ
यासीन मलिक (फाइल फोटो) : bharat rajneeti
कश्मीरी अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के यासीन मलिक की तिहाड़ जेल में हालत नाजुक होने के बाद मौत की खबर को जेल प्रशासन ने अफवाह करार देते हुए खारिज कर दिया है। डीजी जेल संदीप गोयल ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह महज अफवाह है। कुछेक पाकिस्तानी मीडिया में भी इस तरह की खबरें आई थीं।
डीजी ने कहा कि यासीन मलिक जेल में पूरी तरह स्वस्थ है। यासीन मलिक को अप्रैल में तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था। पिछले कुछ दिनों से जेल नंबर छह में तरह तरह की चीखें सुनकर महिला कैदियों के दहशतजदा होने की चर्चाएं हो रही हैं।
जेल के आला अधिकारियों के मुताबिक यह बेबुनियाद हैं और जेल प्रशासन इस बात की छानबीन कर रहा है कि इस तरह की अफवाहों के पीछे किसका हाथ है। मालूम हो कि मलिक आतंकवाद के वित्त पोषण के मामलों के संबंध में जेल में है।
जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में की गई सेना की तैनाती और बढ़ी सियासी हलचल के बीच यासीन मलिक की मौत की खबरें हवा हो रही थी। स्थानीय खबरों के अनुसार, माहौल खराब करने के लिए ऐसी अफवाहें फैलाई गई होंगी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि यासीन, जेल में है और स्वस्थ है।
पाकिस्तानी मूल की बीवी का वीडियो संदेश वायरल
तिहाड़ जेल के महानिदेशक का यह बयान तब आया है जब कुछ देर पहले मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने एक वीडियो संदेश में जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं।
गोयल ने रविवार रात कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं। एक वीडियो संदेश में मलिक की पाकिस्तान मूल की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है।