बसपा ने जिला और महानगर कमेटियों के पुनर्गठन का काम शुरू किया, बीवीएफ का हुआ एलान

खास बातें
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार इस समय प्रदेश में जिला, नगर, विधानसभा, सेक्टर व बूथ कमेटियों के रिव्यू का काम चल रहा है। कई मंडलों पर नियुक्त मुख्य जोन इंचार्ज व मंडलों के जोन इंचार्ज मिलकर कमेटियों के पदाधिकारियों के कामकाज का मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके बाद नई कमेटी का गठन किया जा रहा है। रविवार को मुख्य जोन इंचार्ज व एमएलसी भीमराव अंबेडकर और चिंतामणि तथा लखनऊ मंडल के जोन इंचार्ज अखिलेश अंबेडकर, लाल बहादुर पासी, गंगाराम गौतम और सीएल वर्मा ने आपस में विचार-विमर्श के बाद नई कमेटियों का एलान कर दिया।
पार्टी एक जोन इंचार्ज ने बताया कि लखनऊ सहित मंडल के सभी जिलों के अध्यक्ष व लखनऊ महानगर अध्यक्ष को फिर मौका दिया गया है। ये सभी लोग पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे हैं। कार्यकारिणी के अन्य पदों में कुछ आवश्यक बदलाव किए गए हैं।
लखनऊ मंडल के अन्य जिलों में ये बनाए गए जिला अध्यक्ष
रायबरेली बाल कुमार गौतम
लखीमपुर खीरी राम कुमार चौधरी
सीतापुर राममूर्ति मधुकर
उन्नाव राम बिलास गौतम
हरदोई मेवाराम वर्मा
लखनऊ जिले की कमेटी
अध्यक्ष डा. हरिकृष्ण गौतम
उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ
महासचिव छविलाल रावत
सचिव ललित तिवारी
कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्या
जिला संयोजक बीवीएफ राम सुंदर व प्यारेलाल
लखनऊ महानगर कमेटी
अध्यक्ष नकुल दुबे, पूर्व नगर विकास मंत्री
उपाध्यक्ष सलाउद्दीन सिद्दीकी
उपाध्यक्ष इजहारुल हक
महासचिव पंकज सक्सेना
महासचिव दुर्गेश बाल्मीकि
महासचिव योगेंद्र प्रताप गौतम
नगर सचिव लवलेश गिरि
कोषाध्यक्ष अरविंद गौतम