पाक और चीन के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर बनेगा संपूर्ण कश्मीर, घाटी भारत का मुकुटः डिप्टी सीएम मौर्य

उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हालात सामान्य है। अनुच्छेद 370 पर वोटिंग के दौरान पक्ष में 300 पड़े तो विपक्ष में 70 मत पड़े। आज कांग्रेस जिस ढर्रे पर चल रही है तो वह 70 से जीरो पर पहुंच जाएगी। कांग्रेस द्वारा कश्मीर के हालात पर दिए जा रहे बयान पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में सबकुछ सामान्य है लेकिन कांग्रेस में नहीं। अजीत डोभाल द्वारा वहां के लोगों से बातचीत करने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने लोगों को किराए पर बुलाने का आरोप लगाया था इस पर कहा कि लोगों के किराए पर बुलाने का कार्य कांग्रेस करती है। हम तो अपने साथ देशभक्तों को बुलाते हैं। कश्मीर में अब खून नहीं बहेगा बल्कि वहां विकास की गंगा बहेगी। जब हम सत्ता में नहीं थे तब भी हम कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की बात करते थे। दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहले ही संसद सत्र में इसे हटाने का कार्य किया गया। अभी तो पांच साल का समय बचा है जिसमें कई सत्र आएंगे। न जाने ऐसे कितने बिल संसद में पास होंगे।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए एक बीमारी की तरह थी। जिसकी समस्या का समाधान नेहरू-गांधी के पास था। लेकिन वह इसे छोड़कर चले गए। ऐसी ही समस्या हैदराबाद और पूनागढ़ में भी थी, जिसे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हल कराया था। आज कांग्रेस की सरकार ने देश के सामने जिस बिमारी को खड़ा किया था उसका समाधान हो गया।