इस मामले में दिल्ली का कनॉट पैलेस सबसे महंगा, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स को भी पीछे छोड़ा

खास बातें
वहीं ऑफिस किराया वृद्धि के लिहाज से बंगलूरू का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पांचवां और भारत में सबसे महंगा शहर बना। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स व कनॉट पैलेस देश में दूसरे व तीसरे रहे।
वहीं मेलबर्न में सर्वाधिक 16 प्रतिशत, टोक्यो में 12, बैंकॉक में 10.4 और सिंगापुर में 10.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है। बंगलूरू में ऑफिस किराये में वृद्धि 9.4 प्रतिशत रही और किराया 125 रुपये प्रति वर्गफीट। सीबीडी क्षेत्र में एमजी रोड, रेजीडेंसी रोड, कनिंघम रोड, लावेल रोड, रिचमंड रोड और इंफेंट्री रोड जैसे क्षेत्र आते हैं। वृद्धि के लिहाज से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और कनॉट पैलेस एशिया-प्रशांत में आठवें व 12वें स्थान पर रहे।