जम्मू में तेजी से बढ़ रहे फ्लैट्स के दाम, दिल्ली के बराबर पहुंची कीमत
फ्लैट्स - फोटो : bharat rajneeti
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद वहां प्रॉपर्टी के दाम तेजी से आसमान छू रहे हैं। इन दोनों अनुच्छेदों के खत्म हो जाने के बाद अब कोई भी भारतीय नागरिक घाटी में जमीन खरीद सकता है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीदना अभी इतना आसान नहीं होने वाला है।
हालांकि इसके साथ ही घाटी में प्रॉपर्टी के दाम तेजी से ऊपर बढ़ रहे हैं। जम्मू शहर में फ्लैट्स के दाम दिल्ली के बराबर पहुंच गया है। विशेषज्ञों की मानें तो इनकी कीमतों में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
जम्मू शहर में प्लॉट मिलने में काफी कठिनाई हो रही है। जिनके पास है वो भी इसे बेचने को तैयार नहीं हैं क्योंकि आने वाले दिनों में इनके दाम और बढ़ने वाले हैं। जम्मू में टू बीएचके फ्लैट्स के दाम 45 से 60 लाख रुपये तक हो गए हैं।
हालांकि, शहरी सीमा से बाहर जाने पर प्लॉट और फ्लैट्स के दाम में कमी देखने को मिल रही है। शहरी सीमा से बाहर आपको 100 वर्ग गज जमीन के लिए करीब 10 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे।