मैन वर्सेस वाइल्ड: शूटिंग के दौरान पीएम मोदी ने उठाए खूब खतरे

खास बातें
शूटिंग के दौरान एसपीजी कर्मियों की सलाह को दरकिनार कर मोदी ने रामगंगा नदी को ग्रिल्स द्वारा झाड़ियों और लताओं की मदद से बनाई नाव के जरिये पार किया। कुछ देर बाद नाव तेज बहाव में डूबने लगी। घबराकर ग्रिल्स पानी में उतर गए और बर्फीले पानी में तैरते हुए नाव को किनारे की ओर धकेलने लगे।
हालांकि मोदी ने धैर्य नहीं खोया। इसके बाद मोदी ने ढिकाला टूरिस्ट कांप्लेक्स के नजदीक घास के मैदान में शूटिंग की। बाघ और हाथी अक्सर इस मैदान को पार कर नदी की ओर जाते दिखाई दे जाते हैं। यहां ग्रिल्स ने मोदी के साथ जंगल में जिंदा रहने के कुछ गुर साझा किए और मोदी से हिमालय पर अकेले रहने के अनुभव सीखे।