एयर इंडिया को जुलाई तक यौन उत्पीड़न की आठ शिकायतें मिली, पिछले साल कुल 10 मामले आए थे सामने
एयर इंडिया : bharat rajneeti
खास बातें
- कंपनी प्रत्येक शिकायत पर सख्त तौर पर निपट रही है
- एयर इंडिया ने 15 मई को उच्च स्तरीय समिति गठित की थी
- 16 मई को सभी कर्मचारियों को लिखित संदेश भेजकर कहा था
एयर इंडिया में इस साल के शुरुआती छह महीनों के दौरान यौन उत्पीड़न की आठ शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि 2018 में कुल 10 शिकायतें दर्ज की गई थीं। सूत्रों के मुताबिक, 1 जनवरी से 1 जुलाई, 2019 के दौरान कुल आठ शिकायतें यौन उत्पीड़न की मिलीं और कंपनी प्रत्येक शिकायत पर सख्त तौर पर निपट रही है।
गौरतलब है कि कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने इस साल 16 मई को सभी कर्मचारियों को लिखित संदेश भेजकर कहा था कि एयर इंडिया में अक्सर यौन उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं और ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटने की जरूरत है।
लोहानी का यह बयान उस घटना के बाद आया था, जिसमें एक महिला पायलट ने कमांडर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच के लिए एयर इंडिया ने 15 मई को उच्च स्तरीय समिति गठित की थी।