मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी में कांग्रेस
Former prime minister Manmohan singh
चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को राजस्थान और उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा कर दी है। 26 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उच्च सदन भेजने की तैयारी कर रही है। भाजपा नेता मदन लाल सैनी के निधन से राज्य में एक सीट खाली हुई है। प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस बहुमत में है और वह एक सीट आसानी से जीतने की स्थिति में है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मनमोहन को राजस्थान से उच्च सदन भेजने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। अगर वह चुने जाते हैं तो उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 2024 तक रहेगा। इसी दिन नतीजे घोषित होंगे। इसके लिए सात अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी।
नामांकन की आखिरी तारीख 14 अगस्त होगी और 19 तारीख तक उम्मीदवार वापस ले सकेंगे। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर के 15 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश में भी एक सीट खाली हुई है।