मौज-मस्ती के लिए गूगल से तलाशा एस्कोर्ट सर्विस का नंबर, होटल के बाहर से कैश लेकर ठग फरार

प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : bharat rajneeti
हरियाणा के जींद से दिल्ली आया एक युवक मौज-मस्ती के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया। उसने गूगल पर एस्कोर्ट सर्विस का नंबर ढूंढा। उस नंबर पर कॉल करने के बाद व्हाट्स ऐप पर कुछ लड़कियों की तस्वीरें भेजी गईं। इनमें से उसने एक युवती चुनी।
अमर कॉलोनी के होटल में ले जाकर आरोपी रुपये लेकर फरार होने लगे तो उसने उनमें से एक युवती किलोकरी गांव निवासी रूपाली (29) को पकड़ लिया। उसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उसने युवती को पुलिस के हवाले कर दिया तो वह दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से हरियाणा के जींद निवासी समीर (28) (बदला नाम) चंडीगढ़ में नौकरी करता है। शनिवार को वह किसी काम से दिल्ली आया था। यहां उसने मौज-मस्ती के लिए गूगल से नंबर लेकर एस्कोर्ट से संपर्क किया। कुछ लड़कियों की तस्वीर भेजने के बाद आरोपियों ने समीर को कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन बुलाया। वहां उससे कहा गया कि होटल का इंतजाम करने के बाद कार में उसे लेने एक ड्राइवर आएगा। करीब दो घंटे बाद दो युवतियां व दो युवक उसे लेने पहुंचे।
समीर को एक होटल के बाहर ले जाकर दोनों युवक उससे साढ़े पांच हजार रुपये लेकर लड़कियों को छोड़कर चले गए। समीर ने उनसे होटल में चलने को कहा तो वे उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देनी लगीं। इस बीच एक युवती होटल के अंदर चली गई, जबकि दूसरी वहां से खिसक गई।
क होने पर समीर ने युवती को पकड़कर सूचना पुलिस को दी। रूपाली ने बताया कि वह गोल्डी गिरोह की सदस्य है। इन लोगों ने गूगल पर अपने नंबर डाले हुए हैं। मौज-मस्ती का शौक रखने वाले लोगों को जाल में फंसाकर वे ब्लैकमेल कर उनसे वसूली करते हैं।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से हरियाणा के जींद निवासी समीर (28) (बदला नाम) चंडीगढ़ में नौकरी करता है। शनिवार को वह किसी काम से दिल्ली आया था। यहां उसने मौज-मस्ती के लिए गूगल से नंबर लेकर एस्कोर्ट से संपर्क किया। कुछ लड़कियों की तस्वीर भेजने के बाद आरोपियों ने समीर को कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन बुलाया। वहां उससे कहा गया कि होटल का इंतजाम करने के बाद कार में उसे लेने एक ड्राइवर आएगा। करीब दो घंटे बाद दो युवतियां व दो युवक उसे लेने पहुंचे।
समीर को एक होटल के बाहर ले जाकर दोनों युवक उससे साढ़े पांच हजार रुपये लेकर लड़कियों को छोड़कर चले गए। समीर ने उनसे होटल में चलने को कहा तो वे उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देनी लगीं। इस बीच एक युवती होटल के अंदर चली गई, जबकि दूसरी वहां से खिसक गई।
क होने पर समीर ने युवती को पकड़कर सूचना पुलिस को दी। रूपाली ने बताया कि वह गोल्डी गिरोह की सदस्य है। इन लोगों ने गूगल पर अपने नंबर डाले हुए हैं। मौज-मस्ती का शौक रखने वाले लोगों को जाल में फंसाकर वे ब्लैकमेल कर उनसे वसूली करते हैं।