शादी का झांसा देकर किशोरी से करता रहा दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
प्रतीकात्मक तस्वीर। : bharat rajneeti
शादी का झांसा देकर एक युवक किशोरी का यौन उत्पीडन करता रहा। शादी करने की बारी आई तो युवक ने इंकार कर दिया। घटना आजमगढ़ जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। रविवार को ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी है।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2018 में एक युवक की गांव के ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग हो गया। किशोरी ने बताया कि उसका प्रेमी उससे शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इतना ही नहीं कुछ महीने पहले युवक उसे बहला-फुसला कर घर से भगा ले गया।कई महीने तक दोनों एक साथ रहे और कुछ दिन पहले दोनों वापस अपने घर लौट गए। उसका आरोप है कि रविवार को युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि तुम दूसरी जाति की हो, इसलिए घरवाले शादी करने से मना कर रहे हैं।
इसकी जानकारी होने पर किशोरी के घरवाले युवक से पूछने के लिए गए तो वह विवाद करने पर उतारू हो गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता को लेकर उसके परिवार वालों ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी।
पुलिस ने कहा कि किशोरी और आरोपी के परिजनों के बीच सुलह की बात चल रही है। सुलह ना होने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।