पत्नी ने फाड़ा तीन तलाक का कागज, कहा अब यह नहीं चलेगा

महिला का आरोप है कि पति ने उस दोबारा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीती एक जुलाई को उसके पति और सास ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। महिला ने ससुराल वालों से गुहार लगाई लेकिन वह उसे घर पर रखने के लिए राजी नहीं थे। महिला ने बताया कि पति ने उसे तीन तलाक देने की धमकी दे दी थी। कागज पर एक बार तलाक लिख कर दिया था।
उसने मामले की शिकायत महिला ने एसएसपी से की। जिसके बाद मामले को नारी उत्थान केंद्र में काउंसलिंग के लिए भेजा गया। यहां पर मंगलवार को काउंसर रितु नारंग और नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी संध्या रावत ने दोनों के बुलाया। सबके सामने ही पत्नी ने यह कागज फाड़ते हुए कहा कि अब यह नहीं चलेगा। उसने अपने पति से कहा कि वह साथ ही चलेगी।
काउंसलर और केन्द्र प्रभारी ने भी इस महिला के पति को समझाया। काउंसलिंग के बाद पति पत्नी के बीच सुलह हो गई और दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए। केंद्र ने यह भी शर्त भी रख दी है कि ससुराल में महिला के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा।