सड़क बनाने के लिए काटे गए पेड़ तो फूट-फूटकर रोई बच्ची, वीडियो देख सीएम ने बनाया ग्रीन एंबेसडर

खास बातें
यह पौधे अब पेड़ बन चुके थे। हाल ही में सड़क चौड़ी करने के दौरान इन पेड़ों को काट दिया गया। जब वेलेंतिना विद्यालय से लौटी तो उसने कटे हुए पेड़ों को देखकर रोना शुरू कर दिया। बच्ची को फूट-फूटकर रोते हुए देख किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद यह वीडियो मुख्यमंत्री तक पहुंचा।
उन्होंने वीडियो देखने के बाद कहा कि वेलेंतिना का प्रकृति के साथ लगाव देखकर मैं हैरान रह गया। वह राज्य के लोगों के लिए एक उदाहरण बन सकती हैं, इसलिए उसी पल मैंने उसे ग्रीन एम्बेसडर बनाने का फैसला कर लिया। अब वो राज्य सरकार के ग्रीन मणिपुर मिशन की एम्बेसडर हैं। बच्ची को फॉलो करें, प्रकृति को बचाएं।
बेटी को ग्रीन एंबेसडर बनाए जाने पर उसके पिता एलंगबाम प्रेमकुमार और मां एलंगबाम शाया बेहद खुश हैं। मां का कहना है कि मेरी बेटी को सरकार द्वारा दिए गए सम्मान के लिए हम आभारी हैं। एक मां के रुप में मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।