यूपी: बसपा जल्द उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का कर सकती है एलान
पार्टी सूत्रों ने बताया कि 13 में से 11 सीटों के संभावित प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल हैं। कानपुर कैंट व लखनऊ कैंट सीट पर अंतिम निर्णय बाकी है। मानिकपुर से राज नारायण निराला, हमीरपुर में नौशाद अली, जैतपुर बाराबंकी से अखिलेश अंबेडकर व प्रतापगढ़ से पिछले लोकसभा सीट के प्रत्याशी रहे अशोक तिवारी को प्रभारी के रूप में तैयारी के लिए कहा जा चुका है। कानपुर कैंट से ब्राह्मण, बाल्मीकि या बघेल समाज के दावेदारों में से किसी का नाम फाइनल हो सकता है। टुंडला सीट से बघेल समाज का प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना जताई जा रही है। लखनऊ कैंट सीट से कई नामों पर विचार हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती जल्दी ही जोन इंचार्जों से बात कर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती हैं। मंगलवार को जोन इंचार्जों के साथ बैठक भी हो सकती है। सभी सीटों के प्रत्याशियों का नाम एक साथ जारी किए जाने की योजना है।
मायावती दिल्ली से लखनऊ लौटीं
बसपा सुप्रीमो मायावती दिल्ली से लखनऊ लौट आई हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पूर्व सांसद मुनकाद अली के नाम का एलान कर संगठन को नए सिरे से तैयार करने की शुरुआत की थी। बताया जा रहा है कि वह जल्दी ही बूथ से विधानसभा स्तर तक नए सिरे से बनाए जा रहे संगठन व भाईचारा कमेटियों के गठन से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगी।