महाराष्ट्र: 3,500 सर्जरी करने वाले नामी डॉक्टर चेतन खुरजेकर की सड़क हादसे में मौत

खास बातें
उन्होंने कहा कि जब कैब सोमाताने गांव पहुंची तो चालक ने पंक्चर हुए पहिये को बदलने के लिए वाहन को सड़क के किनारे रोक दिया। सभी लोग वाहन से बाहर आ गए और खुरजेकर चालक की मदद करने लगे। अधिकारी ने कहा कि जब कैब चालक पहिये को बदल रहा था तो उसी ओर से आ रही एक निजी बस ने उन सभी को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि खुरजेकर और कैब चालक दयानेश्वर भोंसले (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य चिकित्सकों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए संचेती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि गोल्ड मेडलिस्ट खुरजेकर संचेती अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के चिकित्सा विभाग के प्रमुख थे। वह लगभग 3,500 पेचीदा सर्जरी कर चुके थे।