बंगाल में फिर मॉब लिंचिंग: बच्चा चोरी के शक में पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या
Mob Lynching : bharat rajneeti
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में बुधवार सुबह कुछ लोगों ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना सुबह लगभग साढ़े छह बजे आसनसोल के सालनपुर इलाके में हुई। राज्य में भीड़ हत्या के खिलाफ कानून पारित होने के बाद ऐसी दूसरी घटना है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस उपायुक्त (जोन-1) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने 30 अगस्त को भीड़ हत्या के खिलाफ कानून पारित किया था।
विधानसभा में पारित द वेस्ट बंगाल (प्रीवेंशन आफ लिंचिंग) बिल, 2019 में किसी पर हमला करने और उसे घायल करने के दोषी लोगों को तीन साल से लेकर आजीवन कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। उसके बाद ऐसी कम से कम पांच घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है।