दिल्ली: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को गोली लगी, दो तमंचे और कारतूस बरामद

आरोपी एक पुलिसकर्मी से उसकी सर्विस रिवाल्वर भी छीन ले गया है। डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की सूचना मिली थी कि तिगड़ी से एक कार डिफेंस कॉलोनी होकर सोनीपत जा रही है। उसमें हथियार हो सकते हैं। पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी थाने के पास चिराग दिल्ली से आते हुए मूलचंद फ्लाईओवर से पहले चेकिंग शुरू कर दी। कार वहां से गुजरी तो चालक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास करते हुए बेरीकेडिंग में टक्कर मार दी और कार लेकर भागने लगा।
पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो चालक ने गोली चला दी, जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बचाव करते हुए पुलिस ने भी गोली चला दी, जो कार में बैठे यामीन की कमर में जा लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को लोधी रोड पर कार रुकवा लिया। कार में तीन बच्चे और कुछ महिलाओं समेत 10 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मोहन ने फरार होते हुए भी पुलिस पर गोली चलाई थी।
अनुज से हो रही है पूछताछ
दक्षिण जिला डीसीपी ने बताया कि आरोपी अनुज से पूछताछ की जा रही है। कार हरियाणा नंबर की है और वह फरीदाबाद निवासी विकास के नाम है। पूछताछ में अनुज ने बताया कि उन्होंने गिरफ्तारी के डर से गोली चलाई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने, जान से मारने की धमकी देने, लूटपाट, लूटपाट के दौरान जान से मारने की नीयत से हमला करने और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।