एक रुपये में इडली बेचती हैं यह दादी अम्मा, इनके बिजनेस में पैसा लगाना चाहते हैं आनंद महिंद्रा

कौन हैं दादी अम्मा
तमिलनाडु के पेरु के नजदीक वडिवेलम्पलयम गांव में रहने वाली 80 वर्षीय महिला के. कमलाथल एक रुपये में सांभर और चटनी के साथ इडली बेचती हैं और आज भी अपनी उम्र की दूसरी महिलाओं से फिट हैं। इनके जीवन का लक्ष्य लोगों को सस्ता और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। कमलाथल पिछले 30-35 सालों से यह काम कर रही हैं।80 साल की कमलाथल रोज सुबह सूरज उगने से पहले उठ जाती हैं। सुबह छह बजते ही ग्राहकों के लिए इनके घर के दरवाजे खुल जाते हैं। छप्पर के नीचे ग्राहक बैठकर एक रुपए में इडली-सांभर और चटनी का स्वाद चखते हैं। यहां आने वाले ज्यादातर ग्राहक ऐसे हैं जो रोजाना आते हैं।
दादी अम्मा का लक्ष्य
कमलाथल कहती हैं कि, रोजाना दुकान पर आने वाले लोग भरपेट इडली खा सकें, यह मेरे लिए एक लक्ष्य की तरह है। इसलिए मैंने इडली का दाम एक रुपए रखा है। इससे यहां आने वाले जरूरतमंद लोग अपने परिवार के लिए पैसों की बचत करने के साथ पेट भी भर सकेंगे। अम्मा बताती हैं कि पहले इडली का दाम 50 पैसे होता था, लेकिन इसकी सामाग्री की कीमत बढ़ने की वजह से मुझे इसका दाम एक रुपये करना पड़ा।दादी अम्मा रोजाना करीब एक हजार इडली बेचती हैं। अपनी बचत के बारे में बताती हैं कि दिनभर की दुकानदारी से मैं रोजाना 200 रुपए कमाती हूं। कई लोगों का कहना है मुझे इडली के दाम बढ़ाने चाहिए। लेकिन मेरे लिए लोगों का पेट भरना और जरूरतमंदों की मदद करना प्राथमिकता है। मैं भविष्य में कभी भी इसके दाम नहीं बढ़ाउंगी।