गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना,कहा मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम ने किए कार्य
Gautam Gambhir - फोटो : bharat rajneeti
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से शुक्रवार को डेंगू रोधी माह के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृष्णा नगर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। गंभीर ने इस मामले में एमसीडी की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से कई अहम और सराहनीय कार्य किए जा रहें है। गंभीर ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री शहर से कीटजनित बीमारियों को कम करने का पूरा श्रेय लेकर वोट की राजनीति कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। इन बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम की ओर से पूरे वर्ष योजनाबद्ध रूप से काम किया जाता है।
53 हजार भवनों की हुई जांच
स्थायी समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से जुलाई से अब तक करीब 53 लाख घरों में मच्छरों के लार्वा की जांच की गई। इस दौरान करीब 31500 घरों में मच्छरों का लार्वा पाया गया। करीब 32000 को नोटिस और 2804 के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा बताता है कि इन बीमारियों से निपटने के लिए पूर्वी निगम की तरफ से ईमानदार प्रयास किए जा रहें हैं।