रविदास मंदिर तोड़ भाजपा ने करोड़ों लोगों की आस्था ठेस पहुंचाई : संजय सिंह

सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अजा समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर संत रविदास मंदिर की भूमि को डिनोटिफाई करने की मांग की है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार स्वीकार करती है, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। देश की जनता को पता चल जाएगा कि भाजपा की मंशा क्या है।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की अनुमति मिलते ही दिल्ली सरकार जनता के सहयोग से उसी जगह पर भव्य मंदिर का निर्माण करेगी। प्रेस वार्ता में मौजूद कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि भाजपा कहती है कि मंदिर तोड़ने का आदेश कोर्ट ने दिया। लेकिन सवाल यह उठता है कि यह मामला कोर्ट में गया कैसे। पुराने दस्तावेजों को देखा जाए तो तालाब और रविदास मंदिर दोनों ही जमाबंदी में उल्लेखित हैं। सरकार चाहती तो इस मंदिर को बचा सकती थी।