एम्स के नर्सिंग यूनियन की हड़ताल जारी, आज करेंगी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आवास तक पैदल मार्च

यूनियन के हरीश सिंह ने बताया कि बुधवार को एम्स से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के आवास तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। सुबह पैदल मार्च से पहले यूनियन की बैठक होगी। इसके बाद एम्स के करीब 5 हजार कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं से लेकर अस्थायी नियुक्तियां तक इत्यादि मुद्दों को लेकर वे लंबे समय से प्रबंधन को पत्र लिख रहे हैं। कई बार स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों तक से चर्चा हुई है, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक सुनवाई नहीं हुई है।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि वार्डों में रेजीडेंट के अलावा एमबीबीएस विद्यार्थियों की सेवाएं भी ली जा रही हैं। प्रबंधन के अधिकारियों ने यूनियन से बातचीत भी की है, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों के लिखित आश्वासन पर अडिग हैं।