बंगाल: संघ समर्थक शिक्षक समेत गर्भवती पत्नी और बेटे हत्या में दो गिरफ्तार, सियासत भी तेज

घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की थी। वहीं इस ममाले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग उठने के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, मुर्शिदाबाद पुलिस के महानिदेशक को इस मामले में पत्र लिखा था। शर्मा ने उनसे शीघ्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है।
आरएसएस, भाजपा ने निकाला जुलूस
जिले में आरएसएस से जुड़े स्कूल शिक्षक, उसकी गर्भवती पत्नी और आठ साल के बेटे की हत्या के मामले पर अब सियासत भी तेज होने लगी है। पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सचिव जिष्णु बसु के अनुसार बंधु प्रकाश पाल आरएसएस कार्यकर्ता था और हाल ही में वह 'वीकली मिलन' में शामिल हुआ था।
भाजपा और संघ के नेताओं ने इस हत्या के बहाने बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़ा किया है और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने राजनीतिक दुश्मनी की संभावना को खारिज कर दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं इस घटना के विरोध में भाजपा और आरएसएस ने बृहस्पतिवार को इलाके में एक जुलूस भी निकाला।