भंडारे में प्रसाद को लेकर दो पक्षों मेंं हुआ विवाद, पुजारी की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इस पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला करने के बाद पथराव कर दिया था। इसमें 11 लोगों को चोट लगी थी। मंदिर के पुजारी रामलाल शर्मा की ओर से दी गई तहरीर में रामबाबू ठेकेदार, उसकी पत्नी व पुत्रवधू सहित पंजाबी यादव, गुड्डू, जितेंद्र, प्रिया, राकेश, विजयपाल, गौतम को नामजद करने के साथ ही 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। इंस्पेक्टर सासनी गेट जावेद खां के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिरासत में लिए लोगों ने पूछताछ की जा रही है।