
- शनिवार शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो जाएगा
- 21 को वोटिंग और 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
आखिरी दिन प्रचार पर जोर
आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में दो रैली करेंगे. पीएम मोदी पहले सिरसा और फिर रेवाड़ी में चुनावी सभा को संबोधन करेंगे. जबकि आज अमित शाह महाराष्ट्र के नंदुरबार, अकोला और अहमदनगर में चुनावी रैली करेंगे. वह करजत जमखेड में रोड शो भी करेंगे.शुक्रवार को तेज रही हलचल
बहरहाल, हरियाणा और महाराष्ट्र में शुक्रवार के दिन चुनावी रैलियों की ही चर्चा रही. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने काम के नाम पर मतदाताओं से वोट मांग रही है तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भारतीय जनता पार्टी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को महाराष्ट्र में रहे. उन्होंने राज्य के अहेरी, राजुरा, वणी और खापरखेड़ा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया. अमित शाह ने फडणवीस सरकार की तारीफ की और कहा कि दोबारा सरकार बनने पर 85% से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.