
धर्मशाला चुनाव परिणाम
भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया 23498आजाद प्रत्याशी राकेश कुमार 16740
कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र करण 8212
आजाद प्रत्याशी निषा कटोच 435
आजाद प्रत्याशी पुनीष शर्मा 2345
आजाद प्रत्याशी डॉ. मनोहर लाल धीमान 887
आजाद प्रत्याशी सुभाष चंद शुक्ला 368
पच्छाद चुनाव परिणाम
भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप 22048कांग्रेस प्रत्याशी जीआर मुसाफिर 19306
आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी 11651
शिमला में मुख्यमंत्री आवास पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को बधाई दे रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा हमे प्राइमरी के मास्टर की शिक्षा का स्तर को सुधारना होगा | भाजपा की जीत से कांग्रेस खेमे में मायूसी छा गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सरकार में होने का फायदा उठाकर जमकर आचार संहिता का उल्लंघन किया। कांग्रेस को धर्मशाला में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के भीतरघात ने भी नुकसान पहुंचाया जिसकी वजह से भाजपा को जीत मिली।
दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा जीत कर भी हार गई है क्योंकि दोनों उपचुनावों में भाजपा के विरोध में अधिक मत पड़े हैं जिससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश की जनता भाजपा के विरोध में है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी का पूरा ध्यान संगठन के निर्माण पर होगा।