महाराष्ट्र चुनाव: पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने दो ठिकानों से जब्त किए 96 लाख

एक अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में, एसएसटी की टीम ने सुबह छह बजे पचपौली ओवर-ब्रिज के पास से गुजर रहे एक स्विफ्ट डिजायर कार से 71 लाख रुपये जब्त किए। पचपौली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अशोक मेश्राम ने कहा कि पुलिस ने कार चालक, मुनेश्वर फुलझेले को हिरासत में लिया और आगे की जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया।
दूसरे मामले में, शाम 6:30 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन के पास एसएसटी द्वारा एक डैटसन गो कार से 25 लाख रुपये जब्त किए गए। सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जगवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, ड्राइवर, सुरेश बड़सर को हिरासत में लिया गया था और कैश को आयकर विभाग को सौंप दिया गया था।
गौरतलब है कि 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वाहनों की जांच और बेहिसाब नकदी की आवाजाही पर नजर रखने के लिए शहर भर में एसएसटी तैनात किया गया है।