यूपीः हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए युवक की मौत, पुलिस का कस्टडी में मौत से इनकार
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का आरोप लगने के बाद थाने के बाहर मौजूद भारी पुलिस बल - फोटो : bharat rajneeti
गाजियाबाद से सटे पिलखुवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव लाखन निवासी एक युवक की कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। इस घटना के सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में काफी रोष है। मृतक के परिजनों के अनुसार रविवार रात एसओजी की टीम ने युवक को हत्या के एक मामले में हिरासत में लिया था।
परिवार का आरोप है कि जब युवक पूछताछ के लिए हिरासत में था उसी दौरान पुलिस कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई।
वहीं पुलिस परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कस्टडी में मौत से इनकार कर रही है। जनाक्रोश को देखते हुए कोतवाली में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।