
- कांग्रेस विधायक आज बंधेंगे शादी के बंधन में
- अदिति सिंह की शादी पंजाब के अंगद सिंह से
अदिति सिंह ने आजतक से बातचीत में खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि यह शादी उनके पिता ने तय की थी. अदिति और अंगद दोनों के ही परिवार दशकों से राजनीति में हैं. कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का परिवार जितने समय से राजनीति में है, लगभग उतने ही समय से अंगद सैनी का परिवार भी पंजाब की राजनीति में सक्रिय है.
अदिति सिंह ने बताया था कि अंगद से रिश्ता उनके पिताजी अखिलेश सिंह ने तय किया था. दोनों सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अंगद का परिवार भी पुराने कांग्रेसी हैं और अदिति के पिता भी यूथ कांग्रेस में थे. दोनों परिवार एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं.
अदिति सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी को ये रिश्ता सही लगा. अंगद भी विधायक हैं. मेरे पिताजी ऐसा दामाद चाहते थे जो मेरे सियासी करियर को समझे. मेरे क्षेत्र के प्रति जो जिम्मेदारियां हैं उसे समझे. अदिति ने कहा कि शादी के बाद मेरी राजनीतिक पारी खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा कि रायबरेली मेरी जिम्मेदारी है और मैं इसे छोड़कर नहीं जाऊंगी.
बता दें कि अदिति सिंह रायबरेली के बाहुबली विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया है. अखिलेश सिंह रायबरेली से लगातार पांच बार विधायक रहे हैं और 2017 से अदिति सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल रही हैं.