
- बीजेपी ने दावा किया है कि वे बहुमत का आंकड़ा साबित कर देंगे
- शरद पवार ने कहा कि बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी
दरअसल, बीजेपी ने दावा किया है कि वे बहुमत का आंकड़ा साबित कर देंगे. बीजेपी विधायक गिरीश महाजन ने कहा कि हम 170 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे, लेकिन उधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे.
पवार बोले- हमारे पास नंबर है, सरकार हम ही बनाएंगे
शिवसेना और शरद पवार ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें शरद पवार ने कहा कि अजित के साथ गए विधायकों ने हमसे संपर्क किया था. अजित के पास जो चिट्ठी थी उसमें सभी 54 विधायक हस्ताक्षर थे. शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के साथ 11 विधायक गए थे. इसमें दो विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं. खैर हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे.
शरद पवार ने कहा कि आज शाम की बैठक में आगे का फैसला तय होगा. हम जो निर्णय लेंगे, वो शिवसेना की सहमति के बिना नहीं लेंगे. मुझे कोई चिंता नहीं है पहले भी मेरे साथ ऐसा हो चुका है. पवार ने यह भी कहा कि जितने विधायक बीजेपी के साथ गए हैं उन्हें दल-बदल कानून के बारे में पता नहीं है. पवार के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में सरगर्मी तेज हो गई है और दल-बदल कानून को लेकर चर्चा चल रही है.