
- कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी में CMP पर मंथन
- बुलेट ट्रेन की फंडिंग रोकने पर फैसला संभव
- फंड के पैसे से किसानों की कर्जमाफी पर विचार
सूत्रों की मानें तो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में तीनों पार्टियों के बीच इस मुद्दे पर मंथन चल रहा है. बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रोग्राम में राज्य सरकारों की तरफ से भी पैसा दिया जाना है, इसमें जो महाराष्ट्र का हिस्सा है उसे रोक दिया जाएगा. महाराष्ट्र का इस फंड में 25 फीसदी का हिस्सा है.
म्युनिसिपल कारपोरेशन तक BJP-शिवसेना की जंग
शिवसेना की ओर से CMP पर चर्चा विस्तार से की जा रही है. शिवसेना की ओर से गठबंधन को म्युनिसिपल कारपोरेशन के लेवल तक ले जाने की कोशिश हो रही है. मुंबई, ठाणे, नासिक और कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी-शिवसेना का कब्जा है, जिनपर अब मौजूदा राजनीतिक हालात का असर पड़ सकता है.अब शिवसेना कल्याण-डोंबिवली में मेयर का पद छोड़ने को तैयार नहीं है, जबकि पहले तय हुआ था कि 4 साल के बाद शिवसेना पद छोड़ेगी और बीजेपी एक साल के लिए इस पद को रखेगी.