
इसी सिलसिले में गुरुवार को दिल्ली की सड़कों पर कुछ पोस्टर लगे देखे गए जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब मांगा जा रहा है। इन पोस्टरों पर लिखा है, दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष जवाब दें, 'अगर दिल्ली का पानी साफ है तो... 21,88,253 डायरिया के केस पिछले चार साल में कहां से आए। कॉलरा के 19,283 केस अस्पतालों में कैसे आए? 36,426 पानी से जुड़ी शिकायतें 2018 में कहां से आईं। जहरीले पानी से दिल्ली में मचा हाहाकार।'