
सिर्फ यही नहीं इस संसदीय स्थायी समिति में कुल 31 सदस्य हैं जिसमें से सिर्फ 5 लोग ही बैठक में मौजूद थे। बैठक में जो नेता पहुंचे उनमें जगदंबिका पाल (चेयरमैन), हुसैन मसूदी, सीआर पाटिल, संजय सिंह आदि शामिल थे। कुछ सांसद जो इस कमेटी के सदस्य हैं, वह भी इस बैठक में नहीं पहुंच पाए। अधिकारियों व सांसदों की इस लापरवाही को देखते हुए बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया गया। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर भी इस कमेटी के सदस्य हैं। आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण से परेशान है और गौतम गंभीर इंदौर में मजे कर रहे हैं।
समिति ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है। गौरतलब है कि इस स्थायी समिति में कुल 31 लोग हैं। जिसमें राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सांसद हैं।