एसओ सिविल लाइंस समयपाल अत्री ने बताया कि जो 12 आरोपी गैर जनपद के गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें बवाल के समय अलग-अलग स्थानों पर मौके से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय उक्त सभी के हाथों में ईंट के टुकड़े, पत्थर या फिर डंडे भी बरामद किए गए थे।
गैर जनपद के सभी आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है, जो जनपद में ही किसी न किसी मदरसे में रह रहे थे और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा पहुंचे थे। इन सभी आरोपियों को अन्य के साथ ही जेल भेज दिया गया है।
जनपद में जो भी बाहर से छात्र मदरसे या अन्य शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए आते हैं, उन सभी का ब्योरा एलआईयू के माध्यम से समय-समय पर अपडेट किया जाता है। सभी की जांच-पड़ताल भी की जाती रही है। सीएए को लेकर शुक्रवार को जो बवाल हुआ, उसमें शामिल होने के लिए एक अलग तरीके की धर्म आधारित अपील की गई थी, जिसमें फंसकर शहर के आर्यसमाज रोड स्थित सादात हॉस्टल से भी छात्र विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच गए थे। हॉस्टल के जो 12 छात्र जेल भेजे गए हैं, उनकी उपद्रव में भूमिका पाई गई है। इससे पहले करीब 40 छात्रों को सादात हॉस्टल से हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 28 को जांच में बेकसूर पाए जाने के बाद छोड़ भी दिया गया था
ये हुए बाहरी लोग गिरफ्तारथाना सिविल लाइन पुलिस ने जिन बाहरी लोगों को हिंसा के दौरान गिरफ्तार किया उनमें हुसैन अली निवासी जयहिंद नगर, थाना बरखेड़ा भोपाल, मध्यप्रदेश, मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला थंग शांकू, कारगिल, लेह-लद्दाख, महमूद उल हसन निवासी डीबा थाना शाहगंज, जनपद सुल्तानपुर, अब्बास रजा निवासी हुसैनाबाद, थाना कोतवाली गंज, जिला मऊ, शुएब निवासी मोहल्ला अली, जिला सहारनपुर, कुमैल अब्बास निवासी गांव हुसैनपुरा, थाना गंगोह, सहारनपुर, शमीम अब्बास निवासी हलवाना, थाना गंगोह, सहारनपुर, अदनान निवासी मोहल्ला उमर नगर, लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ, जव्वाद अली निवासी जैदी फार्म, थाना नौचंदी, मेरठ, मिल्हाल निवासी धौलड़ी, थाना जानी, जिला मेरठ, मारूफ निवासी हर्रा खिवाई, थाना सरधना, मेरठ, सैयद कमर अब्बास निवासी गंगेरू, थाना कांधला, जनपद शामली हैं।