
महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद विभागों का बंटवारा हो रहा है. इस दौरान शिवसेना के हिस्से में गृह मंत्रालय आया है. वहीं शिवसेना को शहरी विकास और पर्यावरण मंत्रालय भी सौंपा गया है. इसके अलावा कांग्रेस के हिस्से में उच्च और तकनीकी शिक्षा न्यूज़, राजस्व, स्कूल और चिकित्सा शिक्षा, महिला बाल विकास के अलावा PWD विभाग मिला है. वहीं एनसीपी को वित्त मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सामाजिक न्याय मंत्रालय मिला है.