
उमर की एक तस्वीर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर शेयर की थी। बनर्जी ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'मैं इस तस्वीर में उमर को पहचान नहीं सकी। मुझे दुख हो रहा है। यह दुर्भाग्य है कि हमारे लोकतांत्रिक देश में यह हो रहा है। यह कब ख्तम होगा?' उमर की यह तस्वीर 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद सोशल मीडिया पर आई थी।