
मोदी ने भूटान के किंग जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और नेपाल के प्रधानलमंत्री केपी शर्मा ओली से बात की। साथ ही पीएम ने भूटान के अपने समकक्ष ल्योनचेन लोटे त्शेरिंग, श्रीलंकाई पीएम महिंद्रा राजपक्षे और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को भी नए वर्ष की शुभकामना दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को नए साल की बधाई दी और अपनी तथा देशवासियों की ओर से शुभकामना दी। इसमें कहा गया है कि मोदी ने ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने क्षेत्र में भारत के साथ सभी मित्र और साझेदार देशों की साझा शांति, सुरक्षा, समृद्धि और प्रगति पर जोर दिया।
बातचीत के दौरान पीएम ने हसीना को अवामी लीग का अगले तीन साल के लिए अध्यक्ष फिर से चुने जाने की भी बधाई दी। उन्होंने भारत में बांग्लादेश के पूर्व राजदूत सैयद मुअज्जम अली के निधन पर भी शोक जताया। पीएमओ ने कहा कि मोदी ने कहा कि आगामी बंगबंधु की जयंती और बांग्लादेश की आजादी और दोनों देशों के बीच स्थापित द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ भारत और बांग्लादेश के करीबी संबंधों की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे।
भूटान के किंग के साथ वार्ता में मोदी ने पिछले साल की उपलब्धियों को याद किया और वहां के लोगों से मिले प्यार को भी फिर सराहा। उन्होंने किंग के भारत दौरे का भी उल्लेख किया। गोटाबाया राजपक्षे से बातचीत में मोदी ने कहा कि 2020 में दोनों देश एक साथ मिलकर काम करेंगे और अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाएंगे। ओली को बधाई देते हुए उन्होंने 2019 में दोनों देशों के संबंधों की प्रगति और कई परियोजनाओं के पूरे होने पर संतुष्टि जताई। पीएम ने बातचीत में मोतीहारी-अंलेखगंज पेट्रोलियम प्रोडक्ट पाइपलाइन के रिकॉर्ड समय में पूरे का भी जिक्र किया। दोनों नेता बिराटनगर में एकीकृत चेक पोस्ट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेपाल में आवास निर्माण परियोजना के जल्द उद्घाटन पर भी सहमत हुए। पीएम ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर के इस द्वीप के लोगों को 2020 की शुभकामनाएं दीं।
श्रीलंका ने कहा- मजबूत होंगे दोनों देशों के बीच संबंध
श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने पीएम की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंधों को 2020 में और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। दोनों देशों ने इस दिशा में साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।मालदीव के विकास के लिए करेंगे काम
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई की मालदीव के लोग विकास की दिशा में की जा रही अपनी कोशिशों में कामयाब होंगे। राष्ट्रपति सोलिह ने कहा कि इस दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने, मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग और ऊंचाई पर ले जाने और सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश के लिए काम करने की जरूरत है।प्रधानमंत्री ओली ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर नव वर्ष 2020 की शुभकामना दी। प्रधानमंत्री ओली ने ट्वीट करके अपने भारत के पीएम मोदी के साथ बुधवार को फोन वार्ता करने की जानकारी दी।उन्होंने अपनी बातचीत में वर्ष 2019 में दोनों देशों के आपसी संबंधों को नए आयाम पर पहुंचाने में सफल होने की बधाई देने के साथ ही वर्ष 2020 में दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का विश्वास व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का न्योता भी दिया।